जमशेदपुर के अधिवक्ता संदीप कुमार साहू का निधन, बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : अत्यंत दुखद समाचार है कि अधिवक्ता संदीप कुमार साहू का मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 की सुबह 10 बजे सीताराम डेरा स्थित आवास पर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे अपनी सादगी, विनम्र स्वभाव और न्यायिक सेवा के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे। इस वजह से बुधवार को दूसरी पाली में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।
उनकी पत्नी सोमा दास, जो स्वयं अधिवक्ता और मेडिएटर हैं, ने बताया कि बीमारी के कारण उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से नाज़ुक चल रही थी। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे उनका पार्थिव शरीर स्वर्णरेखा बर्निंग घाट लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अधिवक्ता श्याम ठाकुर और कार्यकारी सदस्य अधिवक्ता अभय कुमार सिंह घाट पर मौजूद रहे और उन्होंने पूरी जानकारी दी। छठ पूजा के कारण कई अधिवक्ता पूजा कार्यक्रम में व्यस्त होने से घाट नहीं पहुंच सके।
अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य जिला बार एसोसिएशन जमशेदपुर ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि संदीप कुमार साहू एक ईमानदार, सहृदय और सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति थे।











