astrology

अक्षय नवमी या आवंला नवमी का विशेष महत्व 2025

ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ

आनंद शर्मा

9835702489

कार्तिक मास शुक्ल पक्ष के. नवमी तिथि को अक्षय नवमी
के नाम से जाना जाता हैँ इस दिन आवंला के पेड़ के छाँव
मे खाना बनाकर खाने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती हैँ
इसलिए इसे आवंला नवमी के नाम से भी जाना जाता हैँ

अक्षय यानि जिसका क्षय ना हो या हानि ना हो.. इस दिन
अक्षय पुण्य के प्राप्ति के लिए श्री हरी विष्णु एवं माता
लक्ष्मी की पूजा करके आवंला पेड़ के निचे बने सात्विक भोजन को प्रसाद स्वरुप ग्रहण करने से अनंत जन्मो से संचित पापों का नाश होता हैँ एवं पुण्य की प्राप्ति होती हैँ

9 का ही अंक ऐसा हैँ को अपने अलवा किसी अन्य अंक से विभाजित नहीं होता हैँ इसीलिए इसी तिथि को यह मनाया जाता हैँ

हरी ॐ

 

Related Posts