जमशेदपुर में छात्रा ने लगाई नदी में छलांग, मछुआरों ने बचाई जान
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के निर्मल नगर में गुरुवार सुबह कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की 13 वर्षीय छात्रा ने डोबो पुल से स्वर्णरेखा नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद मछुआरों की सूझबूझ और बहादुरी से उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, छात्रा छठ पूजा की छुट्टियों के बाद अपनी मां के साथ हॉस्टल लौट रही थी। रास्ते में जब मां ने किसी काम के लिए थोड़ी देर रुकने को कहा, तो बच्ची अचानक पुल की ओर बढ़ी और बिना कुछ कहे नदी में कूद गई। घटना देखते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
इसी दौरान नदी किनारे मौजूद कुछ मछुआरों ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर बच्ची को डूबने से बचा लिया। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सोनारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि छात्रा मानसिक रूप से तनावग्रस्त प्रतीत हो रही थी और वह हॉस्टल लौटना नहीं चाहती थी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वह हास्टल क्यों नहीं जाने के लिए तैयार थी, हास्टल में उसके साथ क्या हो रह था की वहां नहीं जाने के लिए अपनी जिंदगी समाप्त करने पर आमादा हो गई,इन सारी जानकारियों के लिए पुलिस पूछताछ में लगी हुई है।













