अक्षय नवमी पर आंवले पेड़ पूजन के साथ भंडारे का आयोजन
News Lahar Reporter
गुवा
कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर गुरुवार को अक्षय नवमी के अवसर पर गुवा स्थित योग मंदिर परिसर में आंवले के पेड़ की पूजा-अर्चना पूरे श्रद्धा और विधि-विधान के साथ की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेल गुवा के मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार ने की, जबकि पूजा का अनुष्ठान पुजारी नागेंद्र पाठक की अगुवाई में संपन्न हुआ। इस दौरान गुवा क्षेत्र के अनेक भजन-श्रद्धालु उपस्थित रहे जिन्होंने आंवले के वृक्ष की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पूजा के पश्चात भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग तीन हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद रूपी खिचड़ी का भोग ग्रहण किया।

सेल गुवा- चिड़िया मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि अक्षय नवमी का विशेष धार्मिक महत्व है ।इस दिन आंवला वृक्ष की पूजा करने से अक्षय फल और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। पुजारी नागेंद्र पाठक ने सभी श्रद्धालुओं के अक्षय सौभाग्य की कामना की। इस मौके पर सेल के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह ने पर्यावरण शुद्धि और मानव कल्याण की प्रार्थना की। कार्यक्रम में डॉ. विप्लव कुमार दास, डॉ. टी.सी. आनंद, कविता देवांगन, डी. देवांगन, नित्यानंद प्रसाद, राजु चौबे, मनमोहन चौबे, राकेश झा, डॉ अशोक कुमार अमन,बेबी पाठक,अरुण वर्मा, पिंकी गुप्ता समेत अनेक श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे आयोजन का वातावरण भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक एकता से ओत-प्रोत रहा।













