Regional

भटकी बच्ची,सूखचैन मोटर्स एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से पहुंची घर

News Lahar Reporter

गुवा

गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक बच्ची अपने घर से भटककर बड़ाजामदा स्थित सूखचैन मोटर्स पहुंच गई थी। सुखचैन मोटर्स (टाटा अधिकृत सर्विस स्टेशन) के कर्मचारियों द्वारा पूछने पर पता चला कि इनका नाम श्रीमती बिरुआ, उम्र – 10 वर्ष, गांव – अदाकारी, पीओ और पीएस मझगांव, जिला – पश्चिमी सिंहभूम झारखंड की रहने वाली है। उनकी मां का देहांत हो जाने और पिता के बाहर काम करने के कारण से ये अपनी मासी मणि गोप, गांव – बलजोड़ी, पीओ – गुआ, पीएस – बड़ाजामदा, पश्चिमी सिंहभूम झारखंड में पिछले 1 साल से रह रही है।
सोशल मीडिया के माध्यम से उनकी मासी मणि गोप को ज्ञान हुआ कि श्रीमती बिरुआ भटक कर सुखचैन मोटर्स में है। सुखचैन मोटर्स के द्वार बड़ाजामदा प्रसासन को सुचित करने के बाद बच्ची को शकुशल उनकी सुपुत्री मासी मणि गोप को सौंप दिया गया।

Related Posts