जमशेदपुर प्रखंड के 204 आँगनबाड़ी केन्द्रो के बच्चों के लिए गर्म स्वेटर बांटा गया
News Lahar Reporter
Jamshedpur: जमशेदपुर प्रखंड के 204 आँगनबाड़ी केन्द्रो के बच्चों के लिए बाल विकास परियोजना करंडीह में गर्म स्वेटर बांटा गया ।बताया जा रहा की समय पर गर्म स्वेटर बाटने से कड़ाके के ठंड में बच्चों को दिक्क़त नहीं होगा, सरकार के द्वारा हर साल बच्चों को समय पर गर्म स्वेटर भेजा जाता हैं, सभी आँगनबाड़ी केंद्र के सेविका जमशेदपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना केंद्र पहुंची और बच्चों के लिए गर्म स्वेटर अपने अपने केन्द्रो में ले गई।अभी तक 204 केंद्र के लिए 6 हजार 600 गर्म स्वेटर बांटा गया।













