कारोबारी से रंगदारी वसूली और फायरिंग मामले में प्रिंस खान–सुजीत सिन्हा गिरोह के दो शूटर गिरफ्तार, हथियार बरामद
जमशेदपुर :
सीतारामडेरा के भुइयांडीह निवासी कारोबारी हरेराम सिंह से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और उनके घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। झारखंड के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े दो शूटर राजेश और कुंडू उर्फ कोदू पाजी को कदमा के शास्त्री नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने इन दोनों के पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए।
दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से फरार थे। पुलिस को इनके शास्त्री नगर में छिपे होने की गुप्त जानकारी मिली थी। इसके आधार पर देर रात की गई सटीक कार्रवाई में पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के दिन राजेश स्कूटी चला रहा था और कोदू पीछे बैठा था। कोदू ने ही कारोबारी के घर के बाहर हवाई फायरिंग की थी ताकि डर पैदा किया जा सके। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर शूटरों की पहचान कर पुलिस उन्हें पकड़ने में सफल रही।
इस मामले में इससे पहले भी पुलिस ने गैंग से जुड़े आकाश सिंह को गिरफ्तार किया था। वहीं, फायरिंग की साजिश का खुलासा गैंग के सदस्य दशरथ शुक्ला की गिरफ्तारी के बाद हुआ। पूछताछ में दशरथ ने स्वीकार किया था कि फायरिंग प्रिंस खान और सुजीत सिन्हा के इशारे पर रंगदारी वसूलने के लिए की गई थी।
सबसे हैरानी की बात यह है कि गैंग का सरगना सुजीत सिन्हा जेल में रहते हुए भी अपने नेटवर्क के जरिए हत्या, रंगदारी और फायरिंग जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम दिलवा रहा था।
दशरथ ने पुलिस को बताया था कि वर्ष 2019 में घाघीडीह जेल में उसकी मुलाकात सुजीत सिन्हा से हुई थी। वहीं से वह गैंग के संपर्क में आया। उसने बताया कि वह सुजीत सिन्हा, प्रिंस खान और सुजीत की पत्नी रिया सिन्हा के लिए काम करता है।
दशरथ के बयान के अनुसार, 2 अक्टूबर 2025 को वह अपने साथी आकाश सिंह के साथ रांची गया था। यहां कांके–चौटनी चौक के पास गैंग के अन्य सदस्यों बबलू खान, सिराज उर्फ मदन और शाहिद से उसने काले रंग की टिंटेड गाड़ी में छह पिस्टल और 30 जिंदा कारतूस लिए। इनमें से तीन पिस्टल और 25 कारतूस बाद में जमशेदपुर में गिरफ्तार किए गए राजेश और कोदू के पास से बरामद किए गए।
गिरफ्तार शूटरों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और आपराधिक षड्यंत्र के मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
—
jamshedpur-jharkhand-prince-khan-sujit-sinha-gang-shooters-arrested-extortion-firing-case















