रोमन कथोलिक के विश्वासियों ने मृत विश्वासियों का स्मरण दिवस मनाया गया
News Lahar Reporter
गुवा
2 नवम्बर, 2025 को रोमन कथोलिक के विश्वासियों ने मृत विश्वासियों का स्मरण दिवस मनाया गया ।सहायक पल्ली पुरोहित पास्कल भुईयाँ के मिस्सा अनुष्ठान द्वारा सुबह 08:00 बजे चर्च में उन
सभी आत्माओ के लिए मिस्सा बलिदान
चढ़ाया गया । इसके बाद में मृत आत्माओं को कब्रिस्तान के कब्रों पर फादर
द्वारा आशीष पानी का छिड़काव
किया गया ।इस प्रार्थना सभा में काफी प्रचारक राजू समद,सहायक प्रचारिका अंजु खललखो, श्रीमती राज किशोरी ऐनी समय, उप सभापति राजा गुडिया सेलेस्टीन बाड़ा, दीपिका लकड़ा, मेरिना लकड़ा, मंगला लकड़ा, सुमन लकड़ा, मार्टिन एक्का ओलिभर तिकी, मीना ग्रान्ट, कुमुद्वी कुजूर, एवं काफी संख्या में विश्वासी गणों ने इस कब्र पर मृत विश्वासियों
दिवस पर उपस्थित हुए।













