Uncategorized

डीएवी चिड़िया के बाँलीबाल प्रतियोगिता में श्रद्धानन्द सदन विजेता एवं दयानन्द सदन उपविजेता, बच्चे किए गए सम्मानित

 

News Lahar Reporter

गुवा

सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में बेहतर से बेहतर शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद में बच्चों को शामिल कर उनके प्रतिभा को निखारा जा रहा है ।विद्यालय के प्राचार्य डा शिवनारायण सिंह के अध्यक्षता में बच्चों की रंगोली प्रतियोगिता के साथ-साथ बच्चों के ज्ञानप्रद डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय के वर्गीकृत विभिन्न स्थानों में श्रद्धानंद, महात्मा हंसराज, दयानंद एवं विवेकानंद के बच्चों द्वारा प्रतियोगिता में शामिल हो प्रतिभा का परिचय दिया गया । रंगोली प्रतियोगिता के वरीय समूह में 83 प्वाईंट से श्रद्धान्द सदन प्रथम,81 प्वाईंट से महात्मा हंसराज सदन द्वितीय तथा 76 प्वाईंट से दयानन्द सदन तृतीय रहा ।

कनीय समूह रंगोली प्रतियोगिता में 80 प्वाईंट से दयानन्द सदन प्रथम ,75 प्वाईंट से श्रद्धानन्द सदन द्वितीय एवं 72 प्वाईंट से महात्मा हंसराज सदन तृतीय रहा। ज्ञानप्रद डिस्प्ले बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता में श्रद्धानन्द सदन प्रथम, महात्मा हंसराज सदन द्वितीय एवं विवेकानन्द तृतीय रही। दूसरी ओर विद्यालय में आयोजित रोमांचकारी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय के श्रद्धानंद सदन विजेता एवं दयानंद सदन उप विजेता रही ।विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य डा शिवनारायण सिंह ने वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य एवं भौतिकी विज्ञान शिक्षक आर के मिश्रा के साथ शील्ड के साथ सम्मानित किया ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डा. शिवनारायण सिंह ने बच्चों को प्रोत्साहित एवं उत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलकूद का महत्व बहुत अधिक है, क्योंकि यह शारीरिक और मानसिक विकास, अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं ।वरीय हिंदी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का एक महत्व पूर्ण हिस्सा है। यह न केवल हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाता है। खेल खेलने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और हम तंदुरुस्त रहते हैं। मौके पर
डीएवी चिड़िया के शिक्षकों में एस के पाण्डेय,मौसमी दास गुप्ता,समीर प्रधान संतोष कुमार,सुजीत कुमार ,मोमिता मजूमदार,सुमित सेनापति, संजू कुमारी,वर्षा विश्वकर्मा ,जितेंद्र त्रिवेदी ,किशोर झा,तनमोय चटर्जी,अभय सिन्हा,संदीप चक्रवर्ती,आशीष झा,देवाशीष बेहरा, सुखैन प्रसाद, के साथ साथ शिक्षकेत्तर कमियों मे दीपक सीत,महेंद्र रविदास,गणेश मुखी,बलभद्र बिंधानी एवं दुलारी देवी ख़ासतौर सें उपस्थित थे।

Related Posts