बड़ाजामदा में रसोइया सह सहायिकाओं का कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित
News Lahar Reporter
गुवा: संकुल संसाधन केंद्र, राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा में मंगलवार को रसोइया सह सहायिकाओं के बीच कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में संकुल के विभिन्न विद्यालयों की रसोइयों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालजोड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परमबालजोड़ी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिरीबुरु, प्राथमिक विद्यालय लिपुंगा, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय काटेसाई तथा आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा की रसोइयों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट एवं आकर्षक व्यंजन तैयार किए। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में बड़ाजामदा मुखिया प्यारवती देवगम तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य सह शिक्षा प्रेमी शंभू हाजरा उपस्थित थे।

उन्होंने सभी व्यंजनों का स्वाद लिया और अपने निर्णय सुनाए। परिणामस्वरूप प्रथम स्थान आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा तथा द्वितीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिरीबुरु ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि प्यारवती देवगम ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी रसोइयों ने बेहतरीन और स्वादिष्ट व्यंजन बनाए हैं।

उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो इस बार विजेता नहीं बन पाए, वे निराश न हों और अगले वर्ष और बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करें। इस अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा के प्रधानाध्यापक राजकुमार श्रीवास्तव, सीआरपी गौरव आनंद, सीएलएफ एचआर पुतुल गागराई, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।













