जमशेदपुर में ग्लोबल ट्रेवल्स ऑनलाइन निवेश घोटाला: लालच देकर ठगे लाखों रुपये, गुस्साए निवेशकों ने कंपनी के ऑफिस में की तोड़फोड़
News Lahar Reporter
जमशेदपुर: जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र और कपाली ओपी इलाके में नेटवर्क मार्केटिंग और ऑनलाइन निवेश में तेज मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। ग्लोबल ट्रेवल्स नाम की एक वेबसाइट ने निवेश, रेफरल बोनस और लकी ड्रॉ के नाम पर सैकड़ों लोगों से बड़ी रकम वसूल ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेबसाइट ने दावा किया था कि 1,800 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक निवेश करने पर हर सप्ताह निश्चित मुनाफा मिलेगा। इसके अलावा, रेफरल लिंक के जरिए नए सदस्यों को जोड़ने पर अतिरिक्त बोनस और उपहार भी देने की बात कही गई। भरोसा जीतने के लिए कंपनी ने लकी ड्रॉ आयोजित किए, जिसमें फ्रिज, एसी, कूलर और सोने के सिक्के जैसे उपहार बांटे गए। इस लालच में आकर कई लोग लगातार निवेश करते रहे।
लेकिन शनिवार रात वेबसाइट पर अचानक नोटिफिकेशन आया—“तकनीकी कारणों से पैसे निकालना अस्थायी रूप से बंद है।” यह संदेश फैलते ही निवेशकों में अफरा-तफरी मच गई। लोग ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित उस ऑफिस पहुंचे, जिसे ग्लोबल ट्रेवल्स का दफ्तर बताया जा रहा था। वहां पहुंचकर निवेशकों ने देखा कि कार्यालय खाली पड़ा है और कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।
इसके बाद माहौल बिगड़ गया। मंगलवार को नाराज़ निवेशकों ने कार्यालय में तोड़फोड़ की और वहां रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान, कंप्यूटर, फ्रिज और एसी उठा ले गए। इसी तरह कपाली ओपी क्षेत्र में स्थित एक अन्य कार्यालय में भी लोगों ने हंगामा किया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कंपनी ने योजनाबद्ध तरीके से मुस्लिम बहुल इलाकों को निशाना बनाया और एजेंटों को मोहल्लों में भेजकर निवेश के लिए लोगों को मनाया गया। अनुमान है कि घोटाले की रकम करोड़ों रुपये में है।
उधर, सूचना मिलने पर आजाद नगर थाना और कपाली ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने निवेशकों से लिखित शिकायत देने को कहा है और वेबसाइट संचालकों व एजेंटों की तलाश में जुट गई है।













