Regional

जमशेदपुर: जोगेश पार्क में आर.एस. फाउंडेशन ने दैनिक जागरण टीम का किया स्वागत

News Lahar Reporter

जमशेदपुर: दैनिक जागरण की टीम झारखंड भ्रमण के दौरान आज दोपहर लगभग 12 बजे सोनारी स्थित जोगेश पार्क पहुंची। यहाँ आर.एस. फाउंडेशन के अध्यक्ष रामलाल एवं सचिव गोपाल जी प्रसाद ने टीम का औपचारिक स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में फाउंडेशन के अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही और आगंतुकों के लिए जलपान की विशेष व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री रामलाल ने कहा कि आर.एस. फाउंडेशन समाज सेवा और जनहित के कार्यों में निरंतर रूप से सक्रिय रहा है और भविष्य में भी इसी भावना के साथ कार्य करता रहेगा। उन्होंने दैनिक जागरण टीम के अभियान की सफलता की शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में निम्न सदस्यों का विशेष सहयोग रहा:
रामलाल, गोपाल जी प्रसाद, अमित दास, पी.एम. फरसाद, डी.बी. राव, एन.के. प्रसाद, जवाहरलाल शर्मा, अभय सिंह, कालीचरण, महावीर, ए.के. बनर्जी, हरसुख मेहता, के. मंडल, ललित चौहान, डॉ. अरुण कुमार, हरजीत सिंह संधू, बी.के. सिन्हा एवं संजय राव आदि मौजूद थे।

Related Posts