भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस को लेकर बैठक सम्पन्न
News Lahar Reporter
गुवा
भगवान बिरसा मुंडा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाने की तैयारी को लेकर सोमवार देर शाम गुवा रामनगर स्थित बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी विश्वजीत तांती ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस को धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज के प्रति विशिष्ट योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर समाजसेवी विश्वजीत तांती ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज और जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए जो संघर्ष किया, वह आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को बिरसा मुंडा के आदर्शों और त्याग से परिचित कराना आवश्यक है। बैठक में सुशील पूर्ति, नरेश दास, मंगल पूर्ति, जगमोहन पूर्ति, शंभू पूर्ति, साधु चरण सिद्धू, विनय दास, जगदीश कुमार दास, शंकर दास, कैलाश दास, मंगल बिरुवा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।















