Regional

जिला के खिलाड़ियों का विकास हेतु,मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण 22 एकड भूमि में अविलंब होगी— वीर सिंह मुंडा

News Lahar Reporter

गुवा

हांकी पश्चिमी सिंहभूम एसोसिएशन का अध्यक्ष वीर सिंह मुंडा ने साक्षात्कार में बताया कि भारतीय हॉकी संघ का 100 वीं वर्ष पूर्ण होने से पश्चिम सिंहभूम जिला हॉकी एसोसिएशन पर मैंच का आयोजन किया जा रहा है । जिले के सेल क्षेत्र मेघाहातुबुरू की ओर से 07/11/2025 को प्रातः 09 बजे से जयपाल सिंह मुण्डा सेल हांकी फीडर एकाडमी मैदान मेघाहातुबुरू में एक-एक जोड़ी मैत्री हांकी मैत्री मैच (पुरूष वर्ग- सेल,डे बौडिंग सेन्टर मेघा० बनाम किरीबुरू)( महिला वर्ग-मनोहरपुर बनाम सेल,डे बौडिंग सेन्टर मेघा) का आयोजन किया जा रहा है । इस संदर्भ मे मंत्री दीपक बिरूवा जिला के खिलाड़ियों का विकास हेतु,मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स निर्माण करने के लिए 22 एकड भूमि बंदोस्त करने में घोषणा जिले में पूर्व में आयोजित मिटिंग में कर चुके है। वर्तमान मे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स नहीं होने के कारण जिला के खिलाड़ियों का सपना अधूरा रह जाता है। काश यह घोषणा हकीकत में बदल जाए तो खिलाड़ियों का भविष्य सांवर जाएगा। यहां के उद्योगपतियों को भी निगमित सामुदायिक दायित्व से मानवीय विकास में योगदान करना चाहिए ।

Related Posts