गुवा माइंस में उत्साहपूर्वक मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह
News Lahar Reporter
गुवा
सेल गुवा अयस्क खदान परिसर में 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।
इस वर्ष का थीम था भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य महाप्रबंधक (माइंस) सीबी. कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जीएम आर. बांगा, के. एस. बेहरा, एस. पी. दास, इकबाल सर सहित अधिकारी, यूनियन प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने निष्ठा, ईमानदारी और पारदर्शिता की शपथ ली।

सप्ताह भर चले कार्यक्रमों के तहत डीएवी पब्लिक स्कूल एवं इस्को मिडिल स्कूल में निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच भी निबंध, क्विज़ और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं हुईं। महिला समिति की क्विज़ प्रतियोगिता विशेष आकर्षण रही। 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, वहीं 1 नवम्बर को दोनों विद्यालयों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

3 नवम्बर को दुइंया और गांगदा गांव में ग्राम सभा आयोजित कर ग्रामीणों को सतर्कता और ईमानदारी के महत्व पर जागरूक किया गया। समापन समारोह में सीजीएम सी. बी. कुमार ने कहा, ईमानदारी और पारदर्शिता से ही संगठन और समाज दोनों का विकास संभव है। सतर्कता एक आदत बननी चाहिए, न कि औपचारिकता।













