Regional

जमशेदपुर में कुम्हार महासंघ की स्थापना के 25 वर्ष पूरे, 19 नवंबर को रजत जयंती समारोह

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : प्रजापति कुम्हार महासंघ (पूर्वी सिंहभूम) अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन करने जा रहा है। इस अवसर पर महासंघ ने सोमवार को जमशेदपुर स्थित अपने भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की।

महासंघ के अध्यक्ष तीतर प्रजापति ने बताया कि संगठन वर्ष 1999 से कुम्हार समाज के समग्र विकास—सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सशक्तिकरण—के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों में संगठन ने कुम्हार समाज की विभिन्न समस्याओं को उठाने और समाधान हेतु कार्य किया, और आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा।

रजत जयंती समारोह 19 नवंबर (रविवार) को भालूबासा स्थित शीतला मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में झारखंड के 24 जिलों से कुम्हार समाज के प्रतिनिधि और सदस्य शामिल होंगे। महासंघ द्वारा समाज के कुछ विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा और अगली कार्ययोजना तथा संगठन की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।

अध्यक्ष तीतर प्रजापति ने सभी कुम्हार भाइयों, बहनों और वरिष्ठ सदस्यों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर समाज की एकता और शक्ति का संदेश दें।

Related Posts