JNAC का लावारिस सांड़ों का सर्वेक्षण पूरा, शहर में 80 सांड़ चिन्हित — जल्द होंगे पशु शरणालय में स्थानांतरित
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : शहर की सड़कों पर लावारिस पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं और यातायात अव्यवस्था को रोकने के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) ने सांड़ों
का सर्वे अभियान चलाया। यह अभियान उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर संचालित किया गया।
इस सर्वेक्षण में शहर के विभिन्न इलाकों में घूम रहे 80 सांडों की पहचान की गई। आंकड़ों के अनुसार सोनारी 9, जबकि साकची और बिस्टुपुर में क्रमशः 13 और 8 सांड़ मिले।
प्रमुख क्षेत्रों में मिले सांड़ों की संख्या
साकची- 13
सिदगोड़ा -8
बिस्टुपुर-8
सोनारी -9
सीतारामडेरा-4
राम मंदिर, टेल्को-3
कदमा शास्त्री नगर-3
शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 5-3
रिफ्यूजी कॉलोनी-3
केबल टाउन-3
नमदा बस्ती-5
खडंगाझाड़ -5
मरीन ड्राइव -5
अन्य स्थान (एग्रिको, बारिडीह बाजार, रेलवे स्टेशन, संडे मार्केट बिर्सा नगर)- 8
सर्वेक्षण कार्य में डॉ. सागर हांसदा (पशु चिकित्सक), राजस्व निरीक्षक व स्वच्छता पर्यवेक्षक शामिल रहे।
JNAC ने चिन्हित सांडों को सुरक्षित रूप से पकड़कर पशु शरणालय भेजनेके लिए संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया है। साथ ही पशु मालिकों को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया:
> “शहर में लावारिस पशुओं की समस्या को खत्म करना हमारी प्राथमिकता है। यह अभियान लगातार चलेगा, ताकि नागरिकों को असुविधा न हो और यातायात सुचारू रहे।”














