Crime

जमशेदपुर: गोलमुरी के सद्भावना संजय मार्केट में चोरी, कार्यालय का ताला तोड़कर 30 हजार नगद और दस्तावेज गायब

News Lahar Reporter

 

जमशेदपुर : शहर में एक बार फिर चोरों ने रात के अंधेरे में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। ताजा मामला गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट स्थित सद्भावना संजय मार्केट का है। यहां बाजार के कार्यालय का ताला तोड़कर चोर करीब 30 हजार रुपये नगद और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर फरार हो गए।

चोरी जिस कार्यालय में हुई है, वह भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं सद्भावना संजय मार्केट के अध्यक्ष अप्पा राव का बताया जा रहा है। अप्पा राव ने इस संबंध में गोलमुरी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

अप्पा राव के अनुसार, वह रोजाना दुकान बंद करने के बाद लगभग एक घंटा कार्यालय में बैठकर समाचार सुनते हैं और लेन-देन के हिसाब से जुड़े दस्तावेज वहीं रखते हैं। बीती रात भी वह रोज की तरह दुकान बंद कर कार्यालय पहुंचे, वहां अलमारी में 30 हजार रुपये रखे और फिर घर चले गए।

सुबह बाजार के ही एक युवक लल्लू ने फोन कर सूचना दी कि कार्यालय का ताला टूटा हुआ है। अप्पा राव मौके पर पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा था और अलमारी में रखे पैसे व जरूरी कागजात गायब थे। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक जांच के साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है।

 

 

Related Posts