इलैक्ट्रीक लोको पायलट प्रशिक्षक केन्द्र में एकदिवसिय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लोको पायलट भी नशाखुरानी गिरोह से रहें सावधान – संतोष कुमार
News Lahar Reporter
गुवा (जमशेदपुर )
टाटानगर रेल सिविल डिफेंस टीम ने इलैक्ट्रीक लोकों पायलट ट्रेनिग सेन्टर में रिफ्रेशर कोर्स, जीडीसीई कोर्स,कोचिंग प्रमोशन, गुड्स प्रमोशन कोर्स में आये प्रशिक्षणार्थी लोकों पायलटो को नैतिक शिक्षण के साथ आपदा कार्य प्रशिक्षण दिया। ।प्रशिक्षण के दौरान सिविल डिफेंस इंसपेक्टर संतोष कुमार ने प्रशिक्षणर्थी लोकों पायलट को नैतिक जिम्मेदारी पर सजग किया,बताया कि छोटे बड़े स्टेशनो में नशाखुरानी गिरोह अपनी मंशा को अंजाम देने में तत्पर रहते है । स्टेशन में खड़ी इंजन या परिचालन कार्य के दौरान मुफ्त में चाय नास्ता की आमंत्रण अस्विकार करते हुए नैतिक जिम्मेदारियो का नर्वाहन करे आपकि चूक हजारो यात्रियों के साथ रेल की करोड़ो की संम्पति का नुकसान कर सकती है,नैतिक कार्यो की शिक्षण देते हुए परिचालन के दौरान मेंटल घर्षण, इलैक्ट्रीक शांट सर्किट या अन्य कारणो से लोकों में उत्पन्न धुआं, तापमान, पर चौकना हो कर प्रारंभिक स्थिती में ही सुरक्षा के कदम उठाए । इंजन में दी गई फायर संयंत्र के उपयोग में सावधानियां चलाने की विधि प्रयोग कर दिखाई गई ।
डेमोस्ट्रेटर शंकर प्रशाद ने सीपीआर देने की विधि के साथ एलपीजी गैस लिकेज से लगी आग बुझाने की प्रशिक्षण माॅक ड्रिल कर दिया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में द० पूर्व रेलवे चक्रधरपुर,आद्रा,खड़गपुर राँची के कुल तीन सौ लोकों पायलट उपस्थित रहे । लोको पायलटो ने सिविल डिफेंस के द्वारा फायर संयत्र प्रयोग का कुशल प्रशिक्षण की सराहना किया ।












