Regional

बागबेड़ा में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया युवक दांत काटकर फरार

News Lahar Reporter

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ाई हुई है। ताज़ा मामले में शनिवार तड़के बैट्री चोरी करते एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, लेकिन पुलिस के देर से पहुंचने का फायदा उठाकर वह दांत काटकर फरार हो गया।

घटना बागबेड़ा कॉलोनी के रोड नंबर-1 के पास की है। तड़के करीब 4:30 बजे बाबू राव नामक व्यक्ति अपने मकान की छत पर काम कर रहे थे, तभी उन्होंने एक युवक को गली में आते देखा। कुछ देर बाद जब वही युवक बैट्री लेकर लौटता दिखाई दिया, तो शक होने पर बाबू राव ने उसे रोक लिया। युवक बैट्री को अपनी स्कूटी पर रखने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में वह टालमटोल करने लगा, जिसके बाद बाबू राव ने गले के गमछे से बांधकर करीब आधे घंटे तक उसे रोके रखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

लेकिन, पुलिस के पहुंचने में देरी होती रही।

इसी बीच मौका पाकर आरोपित युवक ने अचानक बाबू राव की कलाई पर जोर से दांत गड़ा दिए और खुद को छुड़ा कर भाग निकला। दांत काटने से बाबू राव की कलाई से खून बहने लगा। बाद में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।

जांच में पता चला कि चोरी की गई बैट्री बागबेड़ा रोड नंबर-1 पर राजेश मिश्रा की खड़ी टाटा एस ऑटो से निकाली गई थी। फिलहाल, पुलिस श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपित की पहचान की जा सके।

बैट्री मालिक राजेश मिश्रा ने बताया कि वह चोरी हुई बैट्री वापस पाने के लिए थाने के चक्कर लगा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सुस्ती पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि अगर पुलिस समय पर पहुंच जाती, तो आरोपित भाग नहीं पाता।

पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Posts