जमशेदपुर : स्लम एरिया के बच्चे भी बनेंगे बाल मेले की शोभा, सरयू राय की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
News Lahar Reporter
Jamshedpur : शहर में होने वाले चतुर्थ बाल मेला को लेकर तैयारियां गति पकड़ चुकी हैं। रविवार को जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक और बाल मेला के संरक्षक सरयू राय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में बाल कल्याण से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ-साथ 26 स्कूलों के खेल प्रशिक्षक और शिक्षक मौजूद थे।
बाल मेला 14 से 20 नवंबर तक साकची के गरमनाला स्थित बोधि मैदान में आयोजित होगा। कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।
मेला आयोजन समिति की मंजू सिंह ने बताया कि इस वर्ष मेले में स्लम क्षेत्रों में रहने वाले उन बच्चों को भी शामिल किया जाएगा जो किसी स्कूल में नामांकित नहीं हैं। बाल आयोग से जुड़े संजय द्वारा यह सुझाव दिया गया था, जिसे बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। सरयू राय ने निर्देश दिया कि ऐसे बच्चों को मेले के हर इवेंट और प्रतियोगिता में भाग लेने का समान अवसर दिया जाए।
बैठक में आयोजनों की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा हुई। स्कूलों के प्रशिक्षकों को आयोजन से जुड़े विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी गई, साथ ही उनके द्वारा दिए गए सुझावों को भी शामिल किया गया। यह निर्णय भी लिया गया कि शहर के अधिकतम स्कूलों और बच्चों तक मेले की जानकारी पहुंचे। इस उद्देश्य से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए तुरंत सूचना प्रसारित करने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में संयोजक मनोज सिंह, सुधीर सिंह सहित समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।













