मैया योजना के नाम बलिदान हुआ झारखंड का विकास—- शंभू पासवान
गुवा
रांची एवं पश्चिम सिंहभूमऔर आस पास के ग्रामीण झारखंड स्टेट रूरल रोड डेवलपमेंट अथॉरिटी (जेएसआरआरडीए) के कार्यों की समीक्षा बड़ाजामदा के पूर्व जिला पार्षद शंभू पासवान द्वारा
की गई। श्री पासवान ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का प्रमंडल वार हाल लिया उन्होंने जेएसआरआरडीए द्वारा निकाले गये टेंडर की स्थिति देखी । इसके बाद मुख्य अभियंता को तत्काल टेंडर निबटारा का अपील की । उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में टेंडर न लटके, इसका ख्याल रखें । समयसीमा के अंदर टेंडर निबटारा
का निर्देश दिया । पूर्व जिला पार्षद
श्री शंभू पासवान योजनाओं के विरुद्ध भुगतान की मांग की है। पूर्व जिला परिषद सदस्य शंभू पासवान ने स्पष्ट किया कि मैया सम्मान योजना के कारण बहुत सारे सरकारी योजनाओं के किए गए कार्यों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।क्षेत्र के ठेकेदारों को मिलने वाली भुगतान राशि अभी भी बड़े पैमाने पर लंबित है ।

स्वाभाविक हैकिए गए कामोंका भुगतान नहीं किए जाने के कारण क्षेत्र के झारखंड राज्य के ठेकेदारों में असंतोष की स्थिति बनी हुई है ।उन्होंने इंजीनियरों से कहा कि भुगतान लंबित न रहे ।काम के विरुद्ध भुगतान करने का निर्देश देने अपील किया । पूर्व जिला पार्षद शंभू ने कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने पर बल दिया । उन्होंने इंजीनियरों से कहा कि हर साल में गुणवत्ता पर नजर रखी जाये ।ग्रामीण कार्य विभाग में 10,000 करोड़ का टेंडर किया गया और मात्रा 2000 करोड़ का प्रावधान वर्ष 2024–2025 और 2025 2026 वित्तीय वर्ष में किया गया। आज ठेकेदार का 5000 करोड़ का बिल पास होना बाकी है। क्या मैया योजना के तहत राज्य के विकास को बढ़ावा दिया गया। ठेकेदार का भुगतान नहीं होगा से दिनो दिन आर्थिक स्थिति खराब हो गई और विकास का काम ठप हो गया है ।













