Regional

विधायक सोनाराम सिंकू ने किया दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास,

News Lahar Reporter

गुवा

जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकू ने किया दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास, कहा विकास ही हमारी प्राथमिकता है ।जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र में विकास की दिशा में एक और अहम कदम बढ़ाते हुए विधायक सोनाराम सिंकू ने दो बड़ी योजनाओं का शिलान्यास किया। पहली योजना के तहत देवगांव ब्रह्मपुर मुख्य सड़क से लेकर रामतीर्थ तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया, जिसकी प्राक्कलन राशि 90 लाख रुपये है। इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और पर्यटन स्थल रामतीर्थ तक पहुंचना आसान होगा ।इसी के साथ विधायक श्री सोनाराम ने बैतरणी नदी तट पर सीढ़ीनुमा स्नान घाट, मुख्य घाट तथा श्मशान घाट निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

यह योजना 98 लाख रुपये की लागत से पूरी की जाएगी। इस परियोजना के पूर्ण हो जाने के बाद स्थानीय लोगों को धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक अवसरों पर सुविधा मिलेगी तथा नदी तट का सौंदर्य भी बढ़ेगा।
शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। मौके पर विधायक श्री सोनाराम सिंकू ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल विकास नहीं, बल्कि संतुलित विकास है। गांव की सड़कों से लेकर घाटों तक, हर वह स्थान जहां आम जनता की सुविधा जुड़ी है, वहां तक योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं। रामतीर्थ जैसे धार्मिक स्थलों का विकास हमारे क्षेत्र की पहचान को और सशक्त बनाएगा। आने वाले दिनों में जगन्नाथपुर प्रखंड में जल, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई योजनाएं धरातल पर उतरेंगी। हमारी सरकार जनभावनाओं के अनुरूप काम कर रही है और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हमारी प्रतिबद्धता है।”


इस दौरान विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों से क्षेत्र की स्वच्छता और विकास कार्यों में सक्रिय सहयोग की अपील भी की। कार्यक्रम के अंत में समाज के बुजुर्गों और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। ग्रामीणों ने विधायक के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इन योजनाओं से क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से प्रतीक्षित सुविधाएं प्राप्त होंगी।कार्यक्रम उपस्थित कांग्रेस जगन्नाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु, मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रधान, जियालजोड़ा मुखिया श्रीमती जयंती उरांव, भनगाँव मुखिया जितेंद्र पूर्ति, जियालजोड़ा मुंडा हेमन्त महतो, ब्रह्मपुर मुंडा रविश चंद्र महतो , सनंत प्रधान, प्रभात प्रधान,कमल किशोर बोबोंगा,अभिजीत महतो, हसलुद्दीन खान, सूरज मुखी, आफताब आलम, मुजाहिद, इकबाल, शाहरुख अली, रोशन पान, रंजीत गगराई, संतोष नाग मुंडा, बबलू गोप, क्रांति तिरिया, लोक नाथ पान, प्रकाश गोप, दीपक गोप आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे ।

Related Posts