गुवा में ठेकेदार पर बकाया भुगतान का आरोप, स्थानीय लोगों ने कार्य रोकने की चेतावनी दी
News Lahar Reporter
गुवा
गुवा स्थित रेलवे स्टाफ क्वार्टर के निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। जानकारी के अनुसार, दिवाकर इंजीनियर वर्क्स के द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है, जिसके ठेकेदार ज्योति कुमार दिवाकर हैं। बताया गया कि निर्माण कार्य में सहयोग करने वाले कई स्थानीय लोगों का अब तक भुगतान नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार भुगतान मांगने पर ठेकेदार की ओर से उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। इस उत्पीड़न से तंग आकर संबंधित लोगों ने गुवा के जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, गुवा पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागूरी, तथा झामुमो के संगठन सचिव वृंदावन गोप ने संयुक्त रूप से हस्तक्षेप किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक स्थानीय लोगों का बकाया भुगतान नहीं किया जाता, तब तक रेलवे क्वार्टर का निर्माण कार्य अनिश्चितकाल तक बंद रखा जाएगा। जिन लोगों का भुगतान बकाया बताया जा रहा है, उनमें उदय सिंह, राकेश झा, बालेश्वर गोप, बालकृष्ण गोड़, राजेश रंजन,अभिषेक सिंह, विनय प्रसाद, शत्रुघ्न साहू, वीरेंद्र शर्मा एवं जय किसान गुप्ता शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से भी इस मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की है।














