Regional

विजया गार्डेन चोरी मामला: विधायक पूर्णिमा साहू ने पीड़ित शिक्षिका से की मुलाकात, कहा– कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल

 

 

News Lahar Reporter
जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र के विजया गार्डेन कॉलोनी में शिक्षिका निधि सिंह के फ्लैट में हुई बड़ी चोरी के चार दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। करीब 60 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी चोरी होने से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

सोमवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू विजया गार्डेन पहुंचीं और पीड़ित परिवार से मिलकर पूरी घटना की जानकारी ली। विधायक ने परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषियों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए वे हर संभव सहयोग करेंगी। मुलाकात के दौरान उन्होंने मौके पर ही डीएसपी, एसडीओ और बिरसानगर थाना प्रभारी से फोन पर बातचीत कर मामले का त्वरित उद्भेदन करने और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की।

पूर्णिमा साहू ने कहा कि अलग-अलग इलाकों में बढ़ती आपराधिक घटनाएं शहर की कानून-व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न खड़ा कर रही हैं। आम लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की बात कही।

इस दौरान स्थानीय निवासियों ने सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी जताई। लोगों ने कहा कि सोसाइटी में उचित सुरक्षा इंतजाम नहीं होने से अपराधियों के हौसले बढ़ रहे हैं। निवासियों ने सुरक्षा सिस्टम को तुरंत सुधारने की मांग की।

 

Related Posts