Regional

जमशेदपुर सोनारी एयरपोर्ट विस्तार पर बस्तीवासियों का जोरदार विरोध, डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन

News Lahar Reporter

Jamshedpur : जमशेदपुर के सोनारी इलाके में टाटा स्टील द्वारा एयरपोर्ट विस्तार परियोजना का स्थानीय लोगों द्वारा जोरदार विरोध किया जा रहा है। प्रस्तावित योजना के तहत एयरपोर्ट के उत्तर और दक्षिण छोर की सड़कें एयरपोर्ट कैंपस में शामिल हो जाएंगी। इसके साथ ही उत्तर दिशा में मौजूद मैदान भी इस परियोजना की जद में आ सकता है। स्थानीय लोगों का दावा है कि इस विस्तार से बच्चों का खेलने वाला मैदान और वर्षों पुराना धार्मिक स्थल प्रभावित होगा।

सोमवार को बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सोनारी से साकची स्थित उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और टाटा स्टील प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ सड़क या मैदान का मुद्दा नहीं है, बल्कि क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान भी इससे जुड़ी हुई है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि विकास ऐसा हो जिससे नागरिकों की भावनाएं आहत न हों और सार्वजनिक स्थलों को नुकसान न पहुंचे।

प्रदर्शन में पहुंचे जमशेदपुर पूर्व के विधायक सरयू राय ने कहा कि यदि एयरपोर्ट विस्तार की यह योजना लागू हुई तो सोनारी के लोग सर्किट हाउस एरिया से कट जाएंगे और आम नागरिकों को भारी परेशानी होगी। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही टाटा स्टील यूआईएसएल (UISL) के अधिकारियों से मिलकर परियोजना की पूरी जानकारी लेंगे और उसके बाद किसी संभावित कदम पर निर्णय लेंगे।

इससे पहले पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदीप बलमुचू भी इस मामले में विरोध जता चुके हैं और उन्होंने टाटा स्टील की योजना को जनविरोधी बताते हुए इसके खिलाफ आंदोलन की बात कही है।

स्थानीय निवासी अजित तिर्की का कहना है कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं, लेकिन बच्चों का मैदान और धार्मिक स्थल सुरक्षित रहना चाहिए। कई प्रदर्शनकारियों ने सुझाव दिया कि एयरपोर्ट विस्तार की दिशा बदलकर उसे उस ओर ले जाया जा सकता है जहां टाटा स्टील के क्वार्टर और गोल्फ ग्राउंड मौजूद हैं, जिससे सार्वजनिक स्थल प्रभावित नहीं होंगे।

लोगों ने साफ कहा कि यदि उनकी बात नहीं सुनी गई, तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा।

 

 

Related Posts