Politics

नीमडीह में एसएम स्टील परियोजना के समर्थन में पर्यावरणीय लोक सुनवाई सम्पन्न

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के आदरडीह में प्रस्तावित एसएम स्टील परियोजना को लेकर मंगलवार को पर्यावरणीय लोक सुनवाई आयोजित की गई। सुनवाई में स्थानीय लोगों सहित प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

लोक सुनवाई के दौरान झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह, सह प्रदूषण वैज्ञानिक प्रियंका कुमारी, अपर विकास आयुक्त (ADC) जय वर्धन कुमार, नीमडीह अंचल अधिकारी अभय कुमार द्विवेदी उपस्थित थे। वहीं कंपनी की ओर से एचआर हेड राजीव कुमार, प्रोजेक्ट हेड अनिल कुमार पात्रा और ग्रुप हेड (पर्यावरण) डॉ. बल्बंत कुमार शामिल हुए।

अधिकारियों और कंपनी प्रतिनिधियों ने परियोजना के उद्देश्य, संभावित पर्यावरणीय प्रभावों और प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रस्तावित उपायों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। बताया गया कि पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त करने की प्रक्रिया के तहत यह लोक सुनवाई आयोजित की गई है, ताकि लोगों की राय और सुझावों को रिकॉर्ड किया जा सके।

लोक सुनवाई के दौरान कई ग्रामीणों ने अपनी बात रखी। सूरज सिंह, सुभाष चंद्र सहित अन्य ग्रामीणों ने परियोजना का स्वागत किया, लेकिन साथ ही पर्यावरण संरक्षण को सर्वोपरि रखने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि उद्योग आने से क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर बनेंगे, परंतु पर्यावरण की सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए।

अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि परियोजना से होने वाले पर्यावरणीय प्रभावों को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक मानकों का पालन किया जाएगा और क्षेत्र के विकास में स्थानीय लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

Related Posts