Crime

पोटका में पत्थर खदान हादसा, डंपर की चपेट में आकर दो मजदूरों की दर्दनाक मौत

News lahar Reporter

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र स्थित सरमंदा पत्थर खदान में मंगलवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। खनन कार्य के दौरान एक डंपर अनियंत्रित होकर दो मजदूरों पर पलट गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान शुभोजित गोप (30) और टुकलू सरदार (28) के रूप में हुई है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खदान में बड़े-बड़े पत्थर डंपर में लादे जा रहे थे। इसी दौरान डंपर चढ़ाई की दिशा में बढ़ रहा था, तभी अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया। वाहन तेजी से पीछे की ओर लुढ़कने लगा। हादसे के समय शुभोजित डंपर की केबिन में था, जबकि टुकलू पत्थरों के साथ पीछे बैठा था। दोनों ने कूदकर बचने की कोशिश की, लेकिन डंपर पलट गया और दोनों उस के नीचे दब गए।

 

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पोटका थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। हादसे के बाद खदान क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मजदूरों में दहशत का माहौल है।

 

प्रशासन घटना की जांच में जुटा है और खदान संचालन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

 

Related Posts