न्यूरानी कुदर रिवर व्यू स्कूल में धूमधाम से मनाया गया चिल्ड्रंस डे
News Lahar Reoporter
जमशेदपुर: जमशेदपुर के न्यू रानी कुदार में रिवर व्यू स्कूल में गुरुवार को चिल्ड्रंस डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर एक मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में फूड स्टाल लगाए गए थे। फूड स्टॉल पर लगे फूड्स टीचर्स ने बनाए थे। बच्चों को बताया गया कि किस तरह अच्छे माहौल में फूड तैयार करना है। बच्चों ने इस मेले का आनंद लिया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक भी वहां पहुंचे थे।















