गुवा रेलवे साइडिंग विस्तार को लेकर डीआरएम तरुण हरिया ने किया निरीक्षण, ठेकेदार पर उठे सवाल
NEWS LAHAR REPORTER
गुवा
चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम तरुण हरिया गुरुवार को गुवा रेलवे स्टेशन पहुंचे और रेलवे साइडिंग के विस्तारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में अनियमितता और मजदूरी भुगतान में देरी को लेकर ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। नोवामुंड़ी भाग-1 जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी सहित स्थानीय लोगों ने बताया कि दिवाकर इंजीनियर वर्क्स द्वारा रेलवे स्टाफ क्वार्टर का निर्माण कार्य किया जा रहा है, लेकिन दो माह से मजदूरों और सहयोगी कर्मियों का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण आक्रोशित होकर लोगों ने कार्य बंद कर दिया है। इस पर डीआरएम तरुण हरिया ने स्पष्ट निर्देश दिया कि यदि ठेकेदार ने भुगतान नहीं किया है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि मजदूरों को उनका हक मिल सके।

इस मौके पर गुवा के समाजसेवी मुन्ना राउत ने भी रेल सेवाओं से जुड़ी कई मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस अक्सर 10–12 घंटे लेट चल रही है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। वहीं टाटानगर-गुवा डीएमयू ट्रेन भी पिछले छह महीनों से अनियमित रूप से चल रही है। इसके अलावा उन्होंने बड़ा जामदा रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की और गुवा से रांची तक सीधी रेल सेवा शुरू करने की अपील की। डीआरएम ने इन सभी मुद्दों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए कहा कि रेलवे समय सारणी सुधार और यात्री सुविधा बढ़ाने की दिशा में जल्द कार्रवाई की जाएगी।















