Regional

जमशेदपुर में 14 नवंबर को वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर करेंगे बाल मेला का उद्धाटन, समापन से पहले आएंगे राज्यपाल संतोष गंगवार

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर : बच्चों के उत्साह और रचनात्मकता को समर्पित बहुप्रतीक्षित बाल मेला का आगाज 14 नवंबर से साकची के बोधि मैदान में होने जा रहा है। यह आयोजन जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय की पहल पर 14 से 20 नवंबर तक चलेगा। मेले का उद्धाटन झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर शुक्रवार शाम चार बजे करेंगे। इस अवसर पर टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी डीबी सुंदर रामम भी उपस्थित रहेंगे।

विधायक सरयू राय ने गुरुवार को बोधि मैदान में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मेले के समापन समारोह की पूर्व संध्या (19 नवंबर) को राज्यपाल संतोष गंगवार बोधि मैदान पहुंचेंगे और इस दौरान एक स्मारिका का उद्धाटन करेंगे। वहीं 20 नवंबर को समापन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

बाल मेला में होंगे रोजाना आकर्षक कार्यक्रम

बाल मेला के दौरान हर दिन बच्चों के लिए खास प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

14 नवंबर (शुक्रवार): उद्धाटन के बाद फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और दीप यज्ञ
* 15 नवंबर:‌ चित्रांकन प्रतियोगिता, मेढ़क दौड़, तीन पैर की दौड़, एक पैर की दौड़, बोरा दौड़, बिस्किट व टॉफी दौड़ और सूई-धागा दौड़ जैसी खेल प्रतियोगिताएं। इसी दिन बच्चों के अधिकार पर संगोष्ठी होगी, जिसमें हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज शामिल होंगे (शाम 4 से 6 बजे तक)।
* 16 नवंबर: कुश्ती और खो-खो प्रतियोगिता के साथ जादू शो का आयोजन।
* 18 नवंबर: विश्वप्रसिद्ध कलाकार अमर सेन अपनी हैंड शैडो आर्ट से बच्चों को मंत्रमुग्ध करेंगे। साथ ही कबड्डी, चेस और वाद्य यंत्र प्रतियोगिता भी होगी।
* 19 नवंबर: क्विज, भाषण, निबंध और तीरंदाजी प्रतियोगिता के अलावा शाम 3 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।
* 20 नवंबर (समापन दिवस): सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले होंगे और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।

बच्चों की रचनात्मकता और प्रतिभा को मिलेगा मंच

विधायक सरयू राय ने कहा कि बाल मेला बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने का एक अनूठा प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस मेले में हर दिन नई गतिविधियां होंगी ताकि बच्चे खेल-खेल में कुछ नया सीख सकें।

झारखंड बाल मेला 2025, जमशेदपुर बाल मेला, साकची बोधि मैदान कार्यक्रम, सरयू राय बाल मेला, राधा कृष्ण किशोर झारखंड, संतोष गंगवार राज्यपाल, अर्जुन मुंडा कार्यक्रम, बच्चों का मेला झारखंड, Jamshedpur Bal Mela 2025

Related Posts