घाटशिला विधानसभा से झामुमो के उम्मीदवार सोमेश सोरेन 38 हजार 524 से अधिक मतों से जीते, बिष्टुपुर में हुई काउंटिंग, भाजपा के बाबूलाल सोरेन को हराया
NEWS LAHAR REPORTER
जमशेदपुर: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना बिष्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज में शुक्रवार को संपन्न हो गई है। 6 बजे अंतिम राउंड की गिनती के बाद झामुमो के उम्मीदवार पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को प्रचंड जीत मिली है। उन्होंने 38 हजार 524 से अधिक मतों से भाजपा के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को हराया है।

बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र हैं। सोमेश सोरेन को एक लाख 4 हजार 794 मत मिले हैं। जबकि बाबूलाल सोरेन को 66 हजार 270 मत मिले हैं। जेएलकेएम के उम्मीदवार रामदास मुर्मू को 11 हजार 542 मत मिले हैं। यह ईवीएम के मतों की गिनती है। अभी इसमें पोस्टल बैलट जोड़ा जाना बाकी है। पोस्टल बैलट जोड़े जाने के बाद जीत के अंतर में मामूली फर्क आएगा।












