Crime

जुगसलाई में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने स्कूटी से बरामद किए 5 जिंदा कारतूस

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी में पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक युवक को अवैध हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शनिवार को 5 बजे बताया कि
पुलिस को रात करीब 11.10 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कूटी सवार युवक इलाके में किसी अप्रिय वारदात की नीयत से घूम रहा है। सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक छापेमारी दल गठित किया गया।

जब टीम गरीब नवाज कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान के पास पहुँची तो एक संदिग्ध स्कूटी सवार पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके कमर में खोंसे हुए एक देसी कट्टे से एक जिंदा गोली, पैंट की जेब से एक गोली और स्कूटी की डिक्की से तीन और जिंदा गोलियां बरामद हुईं। उसके पास से रियलमी कंपनी का एक स्मार्टफोन भी मिला है।
गिरफ्तार युवक का नाम मोहम्मद इक़बाल है। वह 21 साल का है। वह जुगसलाई के गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है। उसके खिलाफ पूर्व में भी जुगसलाई थाना में मारपीट और घर में घुसकर हमला करने का मामला दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी को हथियार और अन्य सामान सहित गिरफ्तार कर जुगसलाई थाना लाकर केस दर्ज किया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Related Posts