Regional

2 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित महाप्रबंधक व अंचल कार्यालय का ऑनलाइन उद्घाटन

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर : कदमा में उलियान पावर सब स्टेशन परिसर में विद्युत महाप्रबंधक व अंचल कार्यालय का उद्घाटन हुआ है। यह उद्घाटन शनिवार को 4:00 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची से ऑनलाइन किया। जमशेदपुर के विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी मौजूद थे। बिजली विभाग के महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि इस महाप्रबंधक कार्यालय में विद्युत अंचल कार्यालय भी रहेगा। पहले महाप्रबंधक कार्यालय बिष्टुपुर में किराए के जर्जर मकान में था।

अब यह नया कार्यालय बन गया है। साल 2024 में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसका शिलान्यास किया था। कार्यालय के निर्माण में 2 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत आई है। विद्युत अंचल कार्यालय पहले आदित्यपुर के नोएडा में था। अब यह कार्यालय यहीं रहेगा और उपभोक्ताओं को आसानी हो जाएगी।

Related Posts