Regional

झारखंड हाईकोर्ट की सिल्वर जुबली में अधिवक्ताओं के मेडिकल इंश्योरेंस पर बड़ा अपडेट

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर : झारखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में झारखंड उच्च न्यायालय में आयोजित सिल्वर जुबली समारोह के दौरान अधिवक्ताओं के मेडिकल इंश्योरेंस को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। एडवोकेट्स वेलफेयर फंड ट्रस्टी कमेटी से जुड़े करीब 15 हजार अधिवक्ताओं से राज्य सरकार की स्टेट एम्पलाइज हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम का लाभ लेने हेतु जरूरी औपचारिकताएं जल्द पूरी करने की अपील की गई है।

एडवोकेट अक्षय कुमार झा ने बताया कि जिन अधिवक्ताओं ने मेडिकल इंश्योरेंस फॉर्म भरकर ट्रस्टी कमेटी द्वारा जारी चार अंकों वाला सर्टिफिकेट नंबर प्राप्त कर लिया है, वे झारखंड सरकार के पोर्टल पर लॉगिन कर अपना प्रोफाइल अपडेट करें। साथ ही अपने आश्रितों के नाम दर्ज कर अनुमोदन के लिए भेजें। पोर्टल पर डिटेल्स अप्रूव होने के बाद वे राज्य की इस स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों में मुफ्त उपचार का लाभ उठा सकेंगे।

उन्होंने सभी पात्र अधिवक्ताओं से अपील की कि वे प्रक्रिया में देरी न करें और जल्द से जल्द पोर्टल पर अपने विवरण अपडेट कर योजना का लाभ सुनिश्चित करें।

 

Related Posts