बिरसानगर लूट कांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, नकदी और हथियार बरामद
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : बिरसानगर थाना क्षेत्र में पिस्टल की नोंक पर दस लाख पच्चीस हजार रुपये और दो मोबाइल फोन की लूट की घटना का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। मामले में परसुडीह के रहने वाले दो आरोपियों—अजीत बेहरा और बाबू सरदार उर्फ नेपू—को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से लूटी गई राशि का हिस्सा, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, स्कूटी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

पीड़ित पंकज कुमार सिंह ने दस नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बिरसानगर जोन नंबर 11 में स्थित उनकी कंपनी विश्वकर्मा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में हथियार के बल पर कैश और मोबाइल लूट लिए गए। शिकायत के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम बनी, जिसने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तकनीकी जांच कर आरोपियों की पहचान की।
जांच में मुख्य आरोपी अजीत बेहरा पकड़ा गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पिछले तीन महीने से कंपनी में वेल्डर था और उसे पता था कि हर महीने की 10 तारीख को मजदूरों को वेतन दिया जाता है। इसी जानकारी के आधार पर उसने अपने साथियों अजय सिंह उर्फ मोटा, सूरज कांरवा और बाबू सरदार के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और 10 नवंबर को वारदात को अंजाम दिया। लूट की रकम चारों ने लगभग 1.15 लाख रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से बांट ली।
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल 1,23,000 रुपये बरामद किए, जिनमें अजीत बेहरा से 45,000 रुपये और बाबू सरदार से 78,000 रुपये शामिल हैं। अजीत के घर से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी मिले। वारदात में प्रयुक्त होंडा स्कूटी (झ05डीक्यू-4917), आरोपियों का हेलमेट और लूट के पैसों से खरीदा गया सैमसंग मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पकड़े जाने के डर से मोबाइल फोन के सिम कार्ड अलग कर सुनसान जगह पर फेंक दिए थे।
पुलिस के अनुसार, अजय सिंह उर्फ मोटा और सूरज कांरवा अब भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।















