Uncategorized

साकची बोधि मैदान में चतुर्थ बाल मेला में पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, बोले-बच्चों के अधिकार और विकास पर ज़ोर

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर : साकची स्थित बोधि मैदान में चतुर्थ बाल मेला 2025 का आगाज़ आज झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दीप प्रज्वलन कर किया। स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट और नेचर फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह मेला बच्चों के अधिकार, पोषण, स्वास्थ्य और समग्र विकास को केंद्र में रखकर तैयार किया गया है।

राज्यपाल ने कहा कि यह मेला 14 नवंबर से शुरू होकर 20 नवंबर तक चलेगा और बचपन की मासूमियत व बच्चों के उज्जवल भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में बच्चे मोबाइल और टेलीविजन के कारण समाज से दूर हो रहे हैं, ऐसे में इस तरह के आयोजन उन्हें सही दिशा देते हैं। उन्होंने खेलकूद और रचनात्मक गतिविधियों में बच्चों की भागीदारी को भी आवश्यक बताया।

कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक और रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल रहा है।
मीडिया से बातचीत में राज्यपाल गंगवार ने कहा कि भारत आज युवा देश है और केंद्र सरकार युवाओं के हित में लगातार काम कर रही है। उन्होंने नशा समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि मीडिया को इसे उजागर करना चाहिए, ताकि प्रभावी कार्रवाई हो सके और बच्चे व युवक नशे से दूर रहें।

राज्यपाल ने विधायक सरयू राय को इस आयोजन की पहल के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि बाल मेला बच्चों को नई दिशा देने वाला सार्थक प्रयास है।

Related Posts