Regional

सिदगोड़ा सब्जी मंडी में देर रात भीषण आग, दर्जन भर दुकानें जलकर राख, 30 लाख का नुकसान

 

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित सिदगोड़ा बाजार की सब्जी मंडी में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दर्जन भर से ज्यादा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में करीब 30 लाख रुपये से अधिक नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

आग लगने की जानकारी मिलते ही स्थानीय दुकानदार मौके पर पहुंचे और बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन प्रयास नाकाम साबित हुए। इसी बीच एक महिला की पूरी दुकान जलकर राख हो गई। वह बेबस होकर अपनी वर्षों की कमाई को आग में खाक होता देखती रह गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक अजीत चंद्र, राजू राव की सब्जी दुकानें, दीना प्रसाद की बड़ी किराना दुकान और दो बड़े गोदाम पूरी तरह जल गए थे।

दुकानदारों का कहना है कि अगर समय पर आग नहीं बुझती, तो सैकड़ों अन्य दुकानें भी हादसे की चपेट में आ सकती थीं।

स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया कि सिदगोड़ा बाजार में पहले भी कई बार आग की घटनाएं हो चुकी हैं। वर्ष 2019 में भी यहां भीषण आग लगी थी। उनका कहना है कि कुछ अराजकतत्व जानबूझकर आग लगाने की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने पुलिस से मामले की गहन जांच की मांग की है।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी या इसे किसी ने जानबूझकर फैलाया। प्रशासन ने नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है।

Related Posts