कीताडीह फायरिंग कांड: लेधा गैंग के तीन शूटर गिरफ्तार, हत्या की साजिश नाकाम – दो पिस्टल व मोबाइल बरामद
NEWS LAHAR REPORTER
Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र में 14 नवंबर को हत्या के इरादे से की गई फायरिंग कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जावेद खान की हत्या की नीयत से पहुंचे लेधा गैंग के तीन शूटरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला जावेद और उसकी पत्नी हेना के बीच हुए विवाद से शुरू हुआ था। विवाद के बाद हेना ने अपने प्रेमी लेधा और उसके साथियों को बुलाकर पति की हत्या की योजना तैयार की थी। इसी साजिश के तहत कीताडीह गाड़ीवान पट्टी में फायरिंग कर दहशत फैलाई गई थी। घटना के बाद परसुडीह थाना में केस दर्ज किया गया था और पुलिस खोजबीन में जुटी थी।
लगातार जांच के दौरान बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि फायरिंग कांड में शामिल आरोपी बिट्टू, शाहबाज उर्फ भोंदू और राहुल कुमार खासमहल के मुरूम मैदान में फिर से जावेद खान की हत्या की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके अन्य साथी मौका पाकर फरार हो गए।

गिरफ्तार बिट्टू की उम्र 22 वर्ष, शाहबाज उर्फ भोंदू की उम्र 19 वर्ष और राहुल कुमार की उम्र 26 वर्ष बताई गई है। पकड़े जाने के दौरान पुलिस ने इनके पास से 7.65 एमएम के दो पिस्टल, दो मैगजीन और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि शाहबाज उर्फ भोंदू पहले भी बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में फायरिंग और मारपीट के तीन मामलों में आरोपी रह चुका है।
कार्रवाई के बाद परसुडीह थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वहीं उनके फरार साथी की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है।












