डीएवी संस्था के द्वारा आयोजित ‘नेशनल गेम’ विपरीत एवं प्रतिकूल मौसम के कारण स्थगित
NEWS LAHAR REPORTER
गुवा
डीएवी संस्था के द्वारा आयोजित ‘नेशनल गेम’ एकाएक विपरीत एवं प्रतिकूल मौसम के कारण स्थगित हो गया ।विभिन्न स्कूलों के बच्चे अपने-अपने स्कूल से नई दिल्ली को प्रस्थान कर चुके थे ।
क्षेत्र के विभिन्न डीएवी स्कूलों के बच्चों को आकस्मिक सूचना यात्रा के दौरान ही मिलने के कारण उन्हें वापस अपने गंतव्य स्थान आना पड़ा ।बताया जाता है कि यह सूचना नई दिल्ली प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा जारी की गई ।जिसमें नेशनल गेम के आयोजन में होने वाले कठिनाइयां का जिक्र किया गया । बताया जाता है कि डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी ‘डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स’ का आयोजन करती है, जो एक बड़ा राष्ट्रीय खेल उत्सव है।इस आयोजन में कई खेलों की प्रतियोगिताएं होती हैं, जैसे टीम गेम्स: क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी आदि है ।

व्यक्तिगत गेम्स: एथलेटिक्स (दौड़, थ्रो इवेंट), जूडो, रोलर स्केटिंग, बॉक्सिंग, स्विमिंग, शूटिंग, आर्चरी, जिमनास्टिक्स आदि है बताया जाता है कि ‘डीएवी का नेशनल गेम’ कोई एक खेल नहीं, बल्कि ‘डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स फेस्टिवल’ है, जिसमें देश भर के डीएवी स्कूलों के छात्र विभिन्न खेलों में हिस्सा लेते हैं। डीएवी संस्था के बच्चों ने निराशा व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने बहुत बड़ी तैयारी के साथ खेल में शामिल होने को जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही एक सूचना मिलने के कारण उन्हें वापस अपने – अपने स्कूलों की ओर लौटना पड़ रहा है ।












