Uncategorized

पोटका में विकास को मिली नई गति, विधायक संजीव सरदार ने 38 लाख की लागत से आठ योजनाओं का किया शिलान्यास

NEWS LAHAR REPORTER

पोटका : पोटका के विधायक संजीव सरदार ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में झारखंड सरकार के विधायक निधि से स्वीकृत कुल आठ योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना और नारियल फोड़कर की गई। ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। इन योजनाओं की कुल लागत 38 लाख रुपये है।

ग्रामीणों की मांग के अनुसार योजनाओं का चयन, अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा विकास — संजीव सरदार

विधायक संजीव सरदार ने कहा कि ग्रामीणों से किए वादों को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं का चयन उनकी सहमति और जनहित को ध्यान में रखकर किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि ऐसी योजनाओं पर विधायक निधि से कार्य हो जिसका लाभ पूरे गांव को मिले और वह गांव के विकास में कारगर साबित हो। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत है और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही सरकार की मंशा है।

‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ में शामिल होने की अपील

विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक हर पंचायत में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान प्रखंड और अंचल के सभी अधिकारी आपके पंचायत तक पहुंचकर योजनाओं की जानकारी देंगे और लाभ भी उपलब्ध कराएंगे। विधायक ने सभी ग्रामीणों से अपील की कि वे इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों और सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। मौके पर पूर्व पार्षद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, मुखिया बाघराय मार्डी, झामुमो नेता सुनील महतो, सुधीर सोरेन, भुवनेश्वर सरदार, हितेश भगत, रमेश सोरेन, बी.एन. बास्के, अनिल मुर्मू, भुगलु टुडू, चक्रधर महतो सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।

इन आठ योजनाओं का हुआ शिलान्यास

1. हेंसलबिल पंचायत के जाहातू प्रधान तालाब में स्नानघाट निर्माण

2. धीरोल पंचायत के बांगो टोला नुतनडीह नया तालाब में स्नानघाट निर्माण

3. सोहदा पंचायत के बांसडूगरी नीचे टोला आरसीसी पुलिया से बालिजुड़ी ऊपर टोला जाहिरा तक पक्का सिंचाई नाला

4. कालिकापुर दोलोय बांध में स्नानघाट निर्माण

5. पोटका टांगरसाई में नाच अखाड़ा से राजा बांध तक पैवर्स ब्लॉक निर्माण

6. मानपुर में सीताराम के तालाब से गोबिंद हाँसदा के घर तक पैवर्स ब्लॉक निर्माण

7. ग्वालकाता पंचायत के गोड़ग्राम पृथ्वी बांध से भालू बिल तक पक्का सिंचाई नाला

8. तेतला पोड़ा पंचायत के तालादिह में पैवर्स ब्लॉक निर्माण

Related Posts