भारतीय स्टेट बैंक चिड़िया शाखा में नए शाखा प्रबंधक धर्म देव हांसदा ने पदभार ग्रहण किया
NEWS LAHAR REPORTER
गुवा
सेल चिड़िया क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में नए शाखा प्रबंधक धर्म देव हांसदा ने पदभार ग्रहण किया है ।
उनके पदभार ग्रहण करने पर क्षेत्र के लोगों में हर्ष एवं विशेष उत्साह देखा जा रहा है ।साक्षात्कार में नए शाखा प्रबंधक श्री हांसदा ने बताया कि इससे पूर्व वे
बड़ाजामदा स्टेट बैंक में कार्यरत थे । पूर्व वे किरीबुरू शाखा में भी 6 माह तक अपनी सेवा दे चुके है।

बिहार के सहरसा में भी ऑफिसर्स कैडर के तहत कार्यरत रह चुके है।उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक चिड़िया शाखा के द्वारा बेहतर से बेहतर सेवा देने के लिए आधुनिककृत तकनीकी के माध्यम से कार्य किया जा रहा है,जिससे उपभोक्ताओं में संतोष बनी रही।बैंक कर्मियों के सामंजस्य से उपभोक्ताओं में संतोष एवं स्टेट बैंक चिड़िया शाखा के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है ।












