Regional

मानगो में नाला खुदाई के दौरान फटा मेन पाइप, पांच हजार घरों में जलसंकट

NEWS LAHAR REPORTER

Jamshedpur : मानगो एनएच-33 पर सहारा सिटी के सामने शुक्रवार को नाला निर्माण के लिए हो रही खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। एनएचएआई के निर्देश पर काम कर रही जेसीबी मशीन से मानगो जलापूर्ति की मुख्य पाइप लाइन फट गई। पाइप क्षतिग्रस्त होते ही इलाके में पानी की भारी किल्लत शुरू हो गई। यहां करीब पांच हजार घरों की नल सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है।

यह मेन पाइप लाइन मानगो जोन नंबर-1 की 25 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी से जुड़ी हुई है। जलापूर्ति रुकने का असर कुमरूम बस्ती, समता नगर, मंगल कॉलोनी, झारखंड बस्ती, परमेश्वर कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, चंद्रावती नगर और पारडीह के कुछ हिस्सों पर पड़ा है। इन इलाकों में सुबह से ही पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है।

घटना की खबर मिलते ही विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि संतोष भगत मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बात कर स्थिति की जानकारी ली। विधायक ने विभागीय अधिकारियों को तुरंत पाइप लाइन की मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया है।
मौके पर मानगो नगर निगम के एई अमित आनंद और पीएचईडी के कर्मचारी भी मौजूद रहे और मरम्मत कार्य शुरू कराया गया।

Related Posts