Regional

आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम के पहले चरण में सेवा का अधिकार सप्ताह शुरू

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर : जिले में ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम के प्रथम चरण की शुरुआत हो गई है। इस क्रम में 21 से 28 नवम्बर तक ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय परिसर से 10 जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया। ये वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर आम जनता को झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011 के बारे में जानकारी देंगे।

उपायुक्त ने कहा कि इस वर्ष कार्यक्रम का थीम “झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम, 2011” रखा गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तरीय शिविरों में अधिनियम के अंतर्गत चिन्हित सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि हर पात्र नागरिक को उसका हक बिना देरी मिले। जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि शिविरों में आने वाले सभी आवेदनों का समयबद्ध निपटारा करें।

उपायुक्त ने यह भी कहा कि ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ का मुख्य उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों, निर्धारित समय-सीमा और शिकायत निवारण व्यवस्था के बारे में जागरूक करना है, ताकि सरकारी सेवाएं आम जनता तक बिना किसी रुकावट के पहुँच सकें।

कार्यक्रम में विशेष प्राथमिकता वाली प्रमुख सेवाएं

जिला प्रशासन द्वारा इस सप्ताह के दौरान जिन सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, उनमें शामिल हैं –

* जाति प्रमाण पत्र
* स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
* आय प्रमाण पत्र
* जन्म प्रमाण पत्र
* मृत्यु प्रमाण पत्र
* नया राशन कार्ड
* दाखिल–खारिज मामलों का निष्पादन
* भूमि की मापी
* भूमि धारण प्रमाण पत्र

उपायुक्त ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने निकट के शिविरों में पहुंचकर इन सेवाओं का समयबद्ध लाभ अवश्य लें।

Related Posts