टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर खड़ी होंडा जैज़ कार जली, मची अफरा-तफरी
News Lahar Reporter
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खड़ी होंडा जैज़ कार अचानक आग की लपटों में घिर गई। सुबह करीब 10 बजे स्टेशन परिसर यात्रियों से भरा हुआ था, तभी कार के नीचे से धुआं उठता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही क्षणों में कार पूरी तरह जलने लगी, जिससे मुख्य द्वार के बाहर यातायात भी प्रभावित हो गया।
कार गम्हरिया निवासी श्रीनिवास नायक की बताई जा रही है। वे अपनी पत्नी के साथ बेटे को दुरंतो एक्सप्रेस में बैठाने स्टेशन पहुंचे थे। तीनों प्लेटफॉर्म की ओर चले गए थे, लेकिन कुछ देर बाद लौटे तो अपनी कार को धू-धू कर जलता देख स्तब्ध रह गए। गनीमत रही कि आग लगने के समय कार में कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले कार के नीचे से हल्का धुआं उठा और फिर देखते ही देखते आग तेज लपटों में बदल गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थोड़ी देर बाद दमकल की टीम भी वहां पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए अभियान शुरू किया। आग की तीव्रता को देखते हुए कार के क्षतिग्रस्त हिस्सों को हटाने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला तकनीकी खराबी का प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारण की जांच जारी है। मौके पर जुटी भारी भीड़ को हटाकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बहाल की और मुख्य गेट के आसपास यातायात फिर से सामान्य कराया। सौभाग्य से इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।















