स्वर्णरेखा फ्लाईओवर निर्माण के कारण एक माह तक बदला रहेगा मानगो–पारडीह रूट, भारी वाहनों की एंट्री बंद
News Lahar Reporter
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में साकची–मानगो रोड स्थित स्वर्णरेखा नदी पर बन रहे फ्लाईओवर और आजाद बस्ती की ओर एलिवेटेड पथ के निर्माण कार्य को लेकर अगले एक माह तक मानगो–पारडीह रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था बदल दी गई है। निर्माण के दौरान सुरक्षा और सुचारू यातायात को ध्यान में रखते हुए 25 नवंबर से 24 दिसंबर तक नया ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। इसके लिए यातायात पुलिस ने विस्तृत आदेश जारी किया है।
—
मुख्य बदलव
भारी वाहनों पर पूर्ण रोक
मानगो चौक से पारडीह चौक के बीच किसी भी प्रकार के बड़े मालवाहक वाहन नहीं चल सकेंगे। इस पूरे मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
बड़े वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
पारडीह चौक से मानगो चौक या ओल्ड पुरुलिया रोड की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों को अब डिमना चौक होकर ही आवाजाही करनी होगी।
—
वन-वे सिस्टम लागू रहेगा
सुबह 6 से 8 बजे तक
* बड़ा हनुमान मंदिर से मानगो चौक की ओर सिर्फ स्कूल बस और स्कूल वैन को ही अनुमति होगी।
* इस दौरान मानगो चौक से बड़ा हनुमान मंदिर की ओर सभी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक (उल्टा वन-वे)
* मानगो चौक से बड़ा हनुमान मंदिर की ओर वाहनों का संचालन पहले की तरह जारी रहेगा।
* बड़ा हनुमान मंदिर से मानगो चौक आने वाले सभी वाहनों का प्रवेश इस अवधि में प्रतिबंधित रहेगा।
—
छोटी गाड़ियों के लिए रूट
सुबह 6 से 8 बजे तक
पारडीह चौक से मानगो ब्रिज आने वाली छोटी गाड़ियां
सहारा सिटी रोड नंबर-15 → पारडीह–मानगो रोड → मानगो ब्रिज
रूट से आ सकेंगी।
सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक
छोटी गाड़ियां आएंगी—
सहारा सिटी रोड नंबर-15 → चेपा पुल → ओल्ड पुरुलिया रोड → मानगो ब्रिज
—
प्रशासन ने दिए निर्देश
* पथ निर्माण विभाग को सुरक्षा बोर्ड, वॉर्निंग साइन और ट्रैफिक प्लान फ्लेक्स लगाने के आदेश।
* आदेश की प्रति नगर निगम, धालभूम अनुमंडल और सभी पुलिस अधिकारियों को भेजी गई।
* जनसंपर्क विभाग को निर्देश— ट्रैफिक बदलाव की जानकारी समाचार पत्रों में विज्ञापन के रूप में प्रकाशित की जाए।
—
क्यों किया गया यह ट्रैफिक डाइवर्जन?
स्वर्णरेखा पुल जमशेदपुर का सबसे व्यस्त मार्ग है, जो मानगो और साकची को सीधे जोड़ता है। नए फ्लाईओवर और एलिवेटेड रोड बनने के बाद इस रूट पर जाम की समस्या कम होगी और यात्रा तेज व सुरक्षित हो जाएगी। इसी निर्माण कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए अस्थायी ट्रैफिक बदलाव लागू किया गया है।















