दोदारी मे बाईक चालक बकरी बचाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त,
News Lahar Reporter
गुवा
रोवाम गाँव क्षेत्र निवासी राजन रामो एवं
मनोज कुमार के दो पहिया बाईक के नीचे
एकाएक एक बकरी आ जाने के कारण वाईक स्कीड हो दुर्घटना ग्रस्त हो गया ।
बाईक चला रहे रोवाम निवासी राजन रामो को चेहरे पर मनोज को दाहिने हाथ के पंजा पर चोट लगी।
लहुलूहान हालात में स्थानीय ग्रामीणों राहगीर एवं कुछ शिक्षकों ने पीडित अवस्था में दोनों को रोवाम किसी बस से वापस भेज दिया। बताया जाता है कि बाटना में घायल दोनों वाईक सवार रोवाम से मनोहरपुर जाने की तैयारी में थे ।

राहगीरों में उत्तम बड़ाईक, सागर व अन्य के अनुसार आए दिन रोवाम से सलाई मोड़ तकसड़कों पर जानवरों का बसेरा लगा रहता है।परिणाम स्वरूप दुर्घटनाओं का घटना सामान्य बात है।















