Regional

डीएवी चिड़िया के क्वीज प्रतियोगिता मे श्रद्धानंद सदन विजेता एवं विवेकानंद सदन उपविजेता

News Lahar Reporter

गुवा

सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल .चिड़िया में सीसीए कार्यक्रम के तहत विभिन्न सदनों में वर्गीकृत बच्चों की क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डा शिवनारायण सिंह एवं वरीय शिक्षक कर्ण सिंह आर्य की अध्यक्षता में की गई ।आयोजित प्रतियोगिता में 140 अंक प्राप्त कर श्रद्धानंद सदन प्रथम,130 अंक प्राप्त का विवेकानंद सदन द्वितीय एवं 110 अंक प्राप्त कर दयानंद सदन तृतीय रही ।क्वीज प्रतियोगिता के परिणाम स्वरूप
श्रद्धानंद सदन विजेता एवं विवेकानंद सदन उपविजेता घोषित किए गए । आयोजित क्विज प्रतियोगिता मे झारखंड राज्य की संस्कृति से जुड़े सवालों के अतिरिक्त राजनेताओं के देश के नेताओं का भाषण एवं फिल्मी डायलॉग की रिकॉर्डिंग बच्चों को सुना कर .सवाल पूछे गए ।पूछे गए सवाल काफी आकर्षक एवं रोमांचकारी रहा ।आयोजित क्विज प्रतियोगिता का एंकरिंग विद्यालय की अंग्रेजी शिक्षिका संजू कुमारी मौमिता मजुमदार एवं भौतिक विज्ञान शिक्षक अभय कुमार सिन्हा ने की ।

उक्त अवसर पर बच्चों में विशेष उत्साह एवं हर्ष देखा गया । इस अवसर पर प्राचार्य शिव नारायण सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों में किसी भी तरह से प्रतिभा की कमी नहीं है ।अगर उन्हें पूर्ण रूपेण मार्गदर्शित किया जाए तो बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे ।मौके पर शिक्षकों में राकेश कुमार मिश्रा,मौसमी दास गुप्ता,समीर प्रधान,संतोष कुमार,सुजीत कुमार ,एस के पांडेय,मोमिता मजूमदार,सुमित सेनापति, ललित कुमार वर्षा विश्वकर्मा, ,जितेंद्र त्रिवेदी ,किशोर झा,,तनमोय चटर्जी, संदीप चक्रवर्ती,आशीष झा,देवाशीष बेहरा नित्यानंद भकत,सुखेन प्रसाद व अन्य कई उपस्थित था

Related Posts