Regional

विजय- टू खदान चालू नहीं होने से लोगों में निराशा

 

News Lahar Reporter

गुवा

 

टाटा स्टील की विजय- टू खदान

माइंस बंदी के कारण बड़ा जामदा, नोवामुंडी बराईबुरु एवं गुवा क्षेत्र में पूरी तरीके से आर्थिक मंदी की स्थिति बन गई है ।

उक्त तथ्यों को समाजसेवी अरविंद चौरसियाने बताते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति ऐसी बनती जा रही है कि

पुरे सारंडा क्षेत्र में भुखमरी छा गई है। लोगों को अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए अपने गांव छोड़कर दूसरे राज्यों में रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे हैं। वहीं ट्रक मालिक व ड्राइवर खलासी भी सड़क पर आ गए है।

समाजसेवी अरविंद चौरसिया ने स्पष्ट किया कि खदान बंद होने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर खत्म हो गए हैं और आजीविका पर गहरा असर पड़ा है। श्री चौरसिया ने वर्तमान झारखंड एवं केंद्र सरकार को समस्या दृष्टिगोचर कर समाधान की अपील की है।

Related Posts