अजीत अमन के नया वीडियो सॉन्ग ’भरब तोहार मांग खून से’ जल्द होगी रिलीज, एडी स्टूडियो में रिकॉर्डिंग हुई पूरी…
NEWS LAHAR REPORTER
जमशेदपुर : झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन का नया भोजपुरी सॉन्ग ’ भरब तोहार मांग खून से’ के बिरसानगर स्थित एडी स्टूडियो रिकॉर्डिंग पूरी हो गई. इस सॉन्ग में गायक अजीत अमन के साथ बिहार की टॉप सिंगर गोल्डी यादव की आवाज भी सुनने को मिलेगा, जो दर्जन से भी ज्यादा हिट गीत पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ दे चुकी है।इस सॉन्ग का लिरिक्स शहर के उभरते लिरिक्स राइटर नजरुल हसन ने लिखी है। इस सॉन्ग का आडियो रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग मास्टरिंग ’ हर हर शंभू ’ फेम आकाश देव ने की है।

गायक अजीत अमन ने बताया कि इस वीडियो सॉन्ग में वे अभिनय भी करते दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस काम करते दिखाई देगी. उन्होंने बताया कि अबतक के वे सबसे बड़े लेवल के वीडियो सॉन्ग में काम कर रहे है. उन्होंने बताया कि शूटिंग जल्द ही पूरा हो जाएगा। इसका रिलीजिंग दिसंबर में किया जाएगा। इस वीडियो सॉन्ग में आलोक राज सिंह, मनोज पांडे, अजय कुमार, डब्लू , सूर्या सिंह हेम्ब्रम आदि महत्वपूर्ण सहयोग दे रहे है ।














